RPSC की प्री-लिटिगेशन समिति की 31वीं बैठक आयोजित, 6 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
Friday, Jul 11, 2025-07:01 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में प्री-लिटिगेशन समिति की 31वीं बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि.) केसरी सिंह ने की। बैठक में कुल 6 प्रकरणों पर विचार कर उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान आयोग सचिव रामनिवास मेहता भी उपस्थित रहे।
संयुक्त सचिव ऋषि बाला श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न मामलों में अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय में याचिकाएं दायर की जाती हैं, जिनमें आयोग को भी पक्षकार बनाया जाता है। बढ़ते न्यायिक मामलों की संख्या को देखते हुए आयोग ने 1 मार्च 2019 को प्री-लिटिगेशन समिति का गठन किया था।
समिति का उद्देश्य है कि न्यायालयों में जाने से पहले ही विवादों का आपसी संवाद और समाधान के माध्यम से निस्तारण किया जाए। अब तक आयोजित बैठकों में कुल 557 प्रकरणों का समाधान समिति द्वारा किया जा चुका है।