RPSC ने प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 के इतिहास विषय की मुख्य सूची जारी की
Friday, Jul 11, 2025-07:05 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत इतिहास विषय के लिए मुख्य सूची जारी कर दी है। यह सूची पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के बाद घोषित की गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव के अनुसार, 22 अप्रैल 2025 को इतिहास विषय के लिए जो विचारित सूची जारी की गई थी, उसमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा की गई थी।
पात्रता जांच के उपरांत एक अभ्यर्थी को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है, जिसे अब इतिहास विषय के पद हेतु नियुक्ति की प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जाएगा।