सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध पर टास्क फोर्स की बैठक, सख्त कार्यवाही के निर्देश

Thursday, Jul 10, 2025-06:30 PM (IST)

सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध पर टास्क फोर्स की बैठक, सख्त कार्यवाही के निर्देश

 — मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आज शासन सचिवालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक रोकथाम टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक सार्वजनिक स्वास्थ्य, जलवायु और जैव विविधता के लिए घातक है, इसलिए इसके निर्माण, भंडारण औऱ विक्रय में संलिप्त कारखानों और व्यापारियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 प्रमुख निर्देश:

  • परिवहन एवं वाणिज्य कर विभाग को अंतरराज्यीय सप्लाई को रोकने की रणनीति तैयार करने के निर्देश।

  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सोशल मीडिया, विज्ञापन व लेखों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने और कपड़े, जूट जैसे वैकल्पिक उत्पादों के प्रचार का दायित्व सौंपा गया।

  • शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में प्रार्थना सभाओं और पाठ्यक्रमों में इस विषय को शामिल किया जाए, ताकि छात्र बचपन से पर्यावरण सचेत हों।

  • लघु उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों व एनजीओ को पर्यावरण हितैषी उत्पादों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने तथा सरकारी कार्यालयों व आयोजनों में इनका उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से लागू करने के लिए नए नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाए, साथ ही समय-समय पर टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित कर प्रगति की समीक्षा होनी चाहिए।

 बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:

  • अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग आनंद कुमार

  • प्रमुख शासन सचिव, उद्योग विभाग अलोक गुप्ता

  • शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल

  • शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग डॉ. नीरज के पवन

  • स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन

  • परिवहन व वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी


राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निर्माता रिपोर्ट के अनुसार, राज्य ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लागू किया था, जिसमें 19 प्रकार के प्लास्टिक वस्त्र शामिल थे—जिनमें कैंची, स्ट्रॉ, थर्माकोल आदि हैं 
देशव्यापी रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह समाप्त करने के लिए केंद्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन हुआ था ।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News