मजदूर आन्दोलन के जन्मदाता की 28वीं पुण्य तिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित
Friday, Jul 04, 2025-04:45 PM (IST)

जयपुर, 4 जुलाई 2025 । अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र एआईसीटीयू की राज्य शाखा राजस्थान ट्रेड यूनियन केन्द्र (आर.सीटू) की ओर से मजदूर आन्दोलन के जन्मदाता कामरेड मोहन पुनमिया की 28वीं पुण्य तिथि पर पूरे प्रदेश में सेमीनार, गोष्ठी एवं श्रृद्धांजली सभा आयोजित की गई।
आर सीटू के प्रान्तीय अध्यक्ष का. रामपाल सैनी एवं महामंत्री का. गोपीकिशन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि का. मोहन पुनगिया की 28वीं पुण्य तिथि पर आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को सुबह 08 बजे अजमेर रोड स्थित पुनमिया स्टेच्यू पर एक श्रृद्धान्जली सभा का आयोजन किया गया जिसमे मान इण्डस्ट्रीज, चन्द्रा इण्डस्ट्रीज, 22 गोदाम, पैरिस एलाईसेस, कानोता, वी. के आई. झोटवाडा आदि इण्डस्ट्रीयल एरिया के सैंकड़ों श्रमिक एवं पुनमिया के परिजनों ने भाग लिया।
श्रृद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये आरसीटू के प्रदेशाध्यक्ष का. रामपाल सैनी ने का. पूनमिया की जीवनी का जिक्र करते हुये बताया कि का. पूनमिया ने अपनी पूरी जिन्दगी शोषित व पीड़ित एवं श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए समर्पित की तथा उनकी त्याग व कुर्बानी का जिक्र करते हुये श्रमिकों को अपने अधिकार सुरक्षित रखने के लिए एकता व संघर्ष के रास्ते पर चलने का आव्हान किया। साथ ही का. पुनमिया की सुपुत्री डॉ. विधा जैन एवं दामाद डॉ. एल.सी. धोका द्वारा स्टेच्यू में कराये गये सौन्दर्यकरण के लिए धन्यवाद किया।
सभा को महारानी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या विद्या जैन, डॉ.एल.सी. धोका, आशा दुआ, का.रमेश चतुर्वेदी, का. अवधेश सिंह, दिलीप सिंह, का. रामावतार मीणा सहित अन्य श्रमिक नेताओं ने सम्बोधित किया तथा अन्त में का. पुनमिया की स्टेच्यू पर फूल चढ़ाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर भावभिनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।