प्रदेश सरकार की 15 विभागों में 89 हजार 838 पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी !
Wednesday, Dec 11, 2024-06:40 PM (IST)
जयपुर, 11 दिसंबर 2024 । अपनी बजट घोषणा को धरातल पर उतरने के क्रम में राज्य की भाजपा सरकार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी ला रही है । प्रदेश सरकार 15 विभागों में 89 हजार 838 पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है । इनमें 73 हजार 41 नियमित पदों पर, जबकि 16 हजार 797 संविदा पदों पर भर्ती होगी, इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी सहित विभिन्न एजेंसियों को सौंपी जाएगी ।
राज्य सरकार युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर आई है, बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की गणना की गई, जिनकी अभ्यर्थनाओं को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है । इनमें अधिकतर भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से कराई जाएगी, जबकि कुछ भर्तियां डिपार्टमेंट स्तर पर होगी । इनमें सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है ।
वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से 25 हजार 335 पदों पर भर्तियों की अभ्यर्थना एजेंसियों तक पहुंचायी जा चुकी है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है, जिनका परीक्षण किया जा रहा है और जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा ।
नियमित पद
विभाग पद का नाम पदों की संख्या भर्ती एजेंसी
विविध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 52453 कर्मचारी चयन बोर्ड
विविध वाहन चालक 2400 कर्मचारी चयन बोर्ड
गृह विभाग कांस्टेबल 7000 डिपार्टमेंट
गृह विभाग प्रहरी 803 कर्मचारी चयन बोर्ड
गृह विभाग वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 14 आरपीएससी
संस्कृत शिक्षा अध्यापक लेवल 1 और 2 2759 कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षा शारीरिक शिक्षक 179 कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षा पुस्तकालय अध्यक्ष 48 कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षा प्रयोगशाला सहायक 17 कर्मचारी चयन बोर्ड
विभाग पद का नाम पदों की संख्या भर्ती एजेंसी
शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक 2129 आरपीएससी
शिक्षा विभाग पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड 3 500 कर्मचारी चयन बोर्ड
पशुपालन विभाग पशुधन सहायक 2041 कर्मचारी चयन बोर्ड
सहकारिता विभाग सहकारी बैंक एवं राजफैड के विभिन्न पद 498 आरसीआरबी
सहकारिता विभाग विभिन्न पद डेयरी 500 आरसीआरबी
आयुर्वेद विभाग कंपाउंडर/नर्स 745 आरएयू
ऊर्जा विभाग विविध पद 487 आईबीपीएस
चिकित्सा शिक्षा विभाग सहायक आचार्य (DME) 312 आरपीएससी
चिकित्सा शिक्षा विभाग सहायक आचार्य 79 आरयूएचएस
खान विभाग सर्वेयर, फोरमैन 72 कर्मचारी चयन बोर्ड
संविदा पद
विभाग पद का नाम पदों की संख्या भर्ती एजेंसी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 21 कैडर में विभिन्न पद 8252 कर्मचारी चयन बोर्ड
चिकित्सा शिक्षा विभाग विविध पद 5090 कर्मचारी चयन बोर्ड
ग्रामीण विकास विभाग जेटीए 2200 कर्मचारी चयन बोर्ड
ग्रामीण विकास विभाग लेखा सहायक 400 कर्मचारी चयन बोर्ड
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टेक्निकल एक्सपर्ट 855 डिपार्टमेंट