कलावृन्द द्वारा श्री राम मन्दिर प्रांगण गालवाश्रम में हवेली संगीत व पद गान का आयोजन
Monday, Apr 07, 2025-05:02 PM (IST)

जयपुर, 7 अप्रैल 2025 । फूलों की बौछार, अवधी भाषा के मधुर गीत, राम नाम की रसधार', कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला गलता पीठ के श्री सीताराम मन्दिर मुक्ताकाशी मंच में। श्रीरामनवमी अवसर को ध्यान में रखते हुए कलावृन्द की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
उसके उपरांत मंच पर कलावृंद के कलाकारों ने श्री रामलला की मनमोहक छवि को मंच पर साकार किया। sarvpratham 'गणपति आराधना, बाल कलाकार आद्विक व श्री ने राम भजन गायन से सभी का मन मोहा
जय राम रमा रमनम शमनम गीत गायन कर कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुक्ताकाश में श्री छवि जोशी ने श्रीराम की मनमोहक छवि के समक्ष भक्ति गायन से दर्शकों को रसास्वादित किया। कनक भवन दरवाजे रहो और जानकीनाथ सहाय करें तब भजनों से जब समां बंधा तो सभी झूम उठे। संपूर्ण कार्यक्रम में संगतकलाकारों में ऋषि शर्मा ने तबला वादन, दीप्तांशु पारीक और सुदर्शन जोशी ने झाँझ- मंजीरा की एवं संजय शर्मा व ने सहगायन पर संगत की।