राजस्थान में स्थापित होगी लैंग्वेज लैब, युवाओं को विदेशों में नौकरी के अवसर मिलेंगे
Thursday, Aug 21, 2025-08:06 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अवसर प्रदान करने की दिशा में सक्रिय हैं। उनका मानना है कि युवाओं को सही दिशा और प्रशिक्षण देकर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकता है। यह कदम विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अहम साबित होगा।
राज्य सरकार की पहल पर इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की मदद से प्रदेश में ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित की जाएगी। इस लैब में युवाओं को अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश और जापानी जैसी विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे इन भाषाओं में पारंगत बन सकें और उनके लिए विदेशों में रोजगार के अवसर खुलें।
लैंग्वेज लैब में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को न केवल विदेशों में, बल्कि देश में पर्यटन, व्यापार, आईटी, शिक्षा और सेवा क्षेत्र में भी रोजगार पाने में मदद मिलेगी। यह पहल युवाओं के कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट में लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस समिट के दौरान कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने में रुचि दिखाई थी। इसी दिशा में लैंग्वेज लैब युवाओं को विदेशों में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम बनेगी।