राजस्थान हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश: जस्टिस श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने ली शपथ

Monday, Jul 21, 2025-09:15 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय को सोमवार को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया। जस्टिस श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने आज जयपुर स्थित राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्य के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उन्हें अंग्रेजी में शपथ दिलाई।

समारोह में शामिल हुए कई प्रमुख चेहरे

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा जारी नियुक्ति अधिसूचना और वारंट पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्तागण और जस्टिस श्रीराम के परिजन भी मौजूद रहे।

जस्टिस श्रीराम का परिचय:

  • जन्म: 28 सितंबर 1963, मुंबई

  • शिक्षा: बीकॉम और एलएलबी – मुंबई विश्वविद्यालय, एलएलएम – किंग्स कॉलेज, लंदन

  • कानूनी करियर की शुरुआत: 1986 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में नामांकन

  • विशेषज्ञता: शिपिंग और अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून

  • न्यायिक अनुभव:

    • 2013: मुंबई हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश

    • 2016: स्थायी न्यायाधीश

    • 2024: मद्रास हाईकोर्ट में न्यायाधीश → बाद में मुख्य न्यायाधीश

    • 2025: राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

जस्टिस श्रीराम के अनुभव और विशेषज्ञता से राजस्थान की न्यायिक व्यवस्था को नया आयाम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्हें न केवल वाणिज्यिक मामलों बल्कि संवैधानिक और प्रशासनिक कानूनों की भी गहरी समझ के लिए जाना जाता है।

यह नियुक्ति राजस्थान के न्यायिक इतिहास में एक अहम मोड़ के रूप में देखी जा रही है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News