दिल्ली दौरे से राजस्थान को मिली सौगातें: कोटा-बूंदी एयरपोर्ट, जयपुर मेट्रो और लैंग्वेज लैब पर पहल
Thursday, Aug 21, 2025-04:49 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा राजस्थान के लिए विकास की नई सौगातें लेकर आई है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेश के सांसदों से मुलाकात कर राज्यहित के मुद्दों पर ठोस पहल की।
मुख्यमंत्री ने सांसदों से आग्रह किया कि वे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं और लंबित स्वीकृतियों को शीघ्र पूरा कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। जयपुर मेट्रो फेज-2 को संयुक्त उपक्रम के तहत मंजूरी दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से अहम चर्चा की गई।
कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली स्वीकृति को मुख्यमंत्री ने राजस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने के लिए जयपुर में आधुनिक लैंग्वेज लैब स्थापित करने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य मंत्री जयंत चौधरी से भी विमर्श हुआ। इसके अलावा जल परियोजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा राजस्थान में निवेश, रोजगार और विकास की रफ्तार को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।