डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जनसुनवाई कर अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश
Monday, Sep 30, 2024-03:03 PM (IST)
जयपुर, 30 सितंबर 2024 । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अपने जनसुनवाई कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के खातीपुरा मंडल के लिए आयोजित जनसुनवाई की । इस दौरान दिया कुमारी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना। उप मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
विद्याधर नगर क्षेत्र को विकास और प्रगति के पथ पर लेकर जाएंगी दिया कुमारी
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर की जनप्रतिनिधि के तौर पर वे क्षेत्र को हर समस्या से मुक्त कर विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर मंडल के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया था। बता दें कि दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों की कर्मवार जनसुनवाई कर रही हैं, जिससे जनता से सीधा संवाद के माध्यम से जमसमस्याओं का समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, खातीपुरा मंडल के पदाधिकारी गण, समस्त पार्षद एवं विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।