सरकारी स्कूल के क्लर्क ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली

Thursday, Mar 02, 2023-05:28 PM (IST)

जयपुर, दो मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के क्लर्क ने बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

थानाधिकारी सूरजमल चौधरी ने बताया कि उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालय के क्लर्क रामसुख मेघवाल (55) ने बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि आग में 80 प्रतिशत झुलसे क्लर्क को उपचार के लिये अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि क्लर्क ने स्कूल प्रिंसिपल सीमा चंदेल और स्टाफ के अन्य लोगों के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित के पर्चा बयान में बाद मामला दर्ज किया जायेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News