Rajasthan: आज से खुल गए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थासन, एयरपोर्ट से फ्लाइट ने भरी उड़ान !

Tuesday, May 13, 2025-11:53 AM (IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर के बाद अब सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी है। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया गया है, और जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है।

स्कूल, कॉलेज और बाजारों में लौटी रौनक

सीजफायर के चलते राजस्थान के सीमावर्ती जिलों — जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर — में एहतियातन सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया था। अब स्थिति नियंत्रण में होने के बाद ये सभी शैक्षणिक संस्थान पुनः खुल गए हैं। इसके साथ ही बाजारों पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त कर दिया गया है और पहले की तरह गतिविधियाँ फिर से शुरू हो गई हैं।

रेलवे और हवाई सेवाएं बहाल

प्रभावित रेल सेवाओं को भी पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। साथ ही बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर हवाई अड्डों को भी नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि जैसलमेर में फिलहाल ऑफ-सीजन होने के कारण उड़ानों का संचालन नहीं हो रहा है, जिसकी पुष्टि जैसलमेर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद मीणा ने की है।

ब्लैकआउट के बाद लौटा जनजीवन

10 मई को पाकिस्तान की ओर से भारी शेलिंग के चलते राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कारणों से रात को ब्लैकआउट किया गया था। लेकिन सोमवार सुबह से हालात सामान्य होते ही सड़कों पर चहल-पहल लौट आई। लोग चाय की थड़ियों पर चर्चा करते नजर आए और स्थानीय बाजारों में रौनक देखने को मिली।

AAI ने 32 हवाई अड्डों को फिर से खोला

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब नागरिक उड़ानों के लिए पुनः खोल दिया गया है। AAI ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी आगामी उड़ानों के बारे में जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।

ये 32 हवाई अड्डे अब खुल गए हैं:

अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जामनगर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, उत्तरलाई, और राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर।

पर्यटन क्षेत्र को मिली राहत

गर्मी की छुट्टियों के दौरान हवाई सेवाओं का बंद होना पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता था। लेकिन अब एयरपोर्ट्स के दोबारा खुलने से पर्यटन और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।


नोट: यात्रा से पहले एयरलाइंस की समय-सारिणी और अपडेट अवश्य जांच लें।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News