कोटा में NEET की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, परीक्षा से एक रात पहले ली आखिरी सांस

Sunday, May 04, 2025-03:56 PM (IST)

कोटा, 4 अप्रैल 2025 । शिक्षा नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले कोटा में एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। NEET परीक्षा की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा ने परीक्षा से एक रात पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  घटना की जानकारी मिलते ही कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार, छात्रा मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली थी और कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस घटना ने एक बार फिर से कोटा के कोचिंग माहौल और मानसिक दबाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञ लगातार छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत पर बल देते आ रहे हैं। यदि आप या आपके आसपास कोई मानसिक दबाव से जूझ रहा है, तो कृपया सहायता लें। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद के लिए प्रशिक्षित सलाहकारों से बात करें।

हम सभी से अपील करते हैं कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और भावनात्मक सहयोग के लिए एक संवेदनशील वातावरण बनाएं।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News