Kangna Ranaut ने Pakistani गाने पर किया Dance, Social Media पर लगी जमकर लगाई लताड़, जवाब देना मुश्किल !
Wednesday, May 14, 2025-04:48 PM (IST)

जयपुर: एक ओर देश में आतंकियों के खिलाफ "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर देशभक्ति के तेवरों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक नए विवाद में घिर गई हैं। वजह है—एक इंस्टाग्राम रील जिसमें वह पाकिस्तानी गाने ‘रांझया वे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने जयपुर दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में वह मोर के साथ नाचती दिखीं, वहीं एक अन्य क्लिप में वह आम तोड़ते हुए नज़र आईं। इन पलों को उनके फैंस ने खूब सराहा और कंगना को उनके बिंदास अंदाज के लिए तारीफें भी मिलीं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें बैकग्राउंड में पाकिस्तानी गाना बजता सुना जा सकता है।
देशद्रोह के आरोप, यूजर्स का फूटा गुस्सा
वीडियो में कंगना रनौत ने लिखा—
"जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी... उम्मीद करती हूं कि हम सिर्फ जिएंगे नहीं, बल्कि जिंदा और जिंदादिल भी रहेंगे।"
लेकिन इस पोस्ट में पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल यूजर्स को रास नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, "जिसे पाकिस्तान से इतनी नफरत है, वही अब पाकिस्तानी गाना बजा रही है?"
दूसरे ने कमेंट किया, "देशद्रोही—पाकिस्तानी गाना क्यों?"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "दोस्तों, ये वही महिला है जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलती है और अब उसी का गाना इस्तेमाल कर रही है। इसका बॉयकॉट करो!"
गाना ‘रांझया वे’, जिसे पाकिस्तानी सिंगर ज़ैन ज़ोहेब ने 2022 में गाया था, इन दिनों इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन देश के संवेदनशील हालात के चलते इस गाने का इस्तेमाल अब कंगना के लिए उल्टा पड़ता दिख रहा है।
पाकिस्तान के यूजर्स ने भी कसा तंज
केवल भारतीय ही नहीं, पाकिस्तानी यूजर्स ने भी इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, "वाह छिपकली, फिर भी तुम पाकिस्तानी गानों की दीवानी हो!"
दूसरे ने कहा, "पहले पाकिस्तान की बुराई की, अब हमारा गाना? इसे हिपोक्रेसी कहते हैं।"
तीसरे यूजर ने सवाल उठाया, "क्या इसका मतलब है कि तुम माफी मांग रही हो?"
फैंस ने लिया कंगना का पक्ष
जहां एक ओर आलोचना हो रही है, वहीं कंगना के फैंस खुलकर उनका समर्थन कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, "म्यूजिक की कोई सीमा नहीं होती, ये सबके लिए होता है।"
दूसरे फैन ने पाकिस्तानी यूजर्स को जवाब देते हुए कहा, "तुम लोग जब भारतीय गानों पर रील बनाते हो तो हम कुछ नहीं कहते, फिर कंगना पर इतनी नफरत क्यों?"
एक और यूजर ने लिखा, "तुम्हारे एक्टर्स तो हमारे यहां काम मांगने आते हैं, लेकिन हमारे एक्टर्स पाकिस्तान नहीं जाते।"
क्या देंगी कंगना सफाई?
यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत किसी विवाद में घिरी हैं। वह अपने राष्ट्रवादी बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा पेचीदा है। वीडियो में कंगना का मूड हल्का-फुल्का और शांत नजर आता है, लेकिन गाने का चुनाव कई लोगों को गलत समय पर लिया गया कदम लग रहा है।
वर्क फ्रंट और राजनीति
फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना की हालिया फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। हालांकि उनकी परफॉरमेंस को सराहा गया। इसके अलावा अब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद भी हैं और राजनीति में सक्रिय हैं।