बीकानेर के पास हादसे में चार लोगों की मौत

Monday, Jan 30, 2023-01:41 PM (IST)

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायसर के पास एक कार गाय को बचाने की कोशिश में, सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई जिससे कार में सवार शिवराज सिंह, किशन सिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चारों दोस्त थे और सभी की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास थी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है
। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News