अजमेर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Thursday, May 26, 2022-03:06 PM (IST)

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को एक पटवारी को किसी व्यक्ति से कथित रूप से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार पटवार हल्का किशनगढ़-ए के पटवारी कमलेश कुमार मीणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने शिकायत की थी कि पटवारी द्वारा उसकी फर्म की मौका रिपोर्ट तथा नामान्तरण रिपोर्ट उपलब्ध कराने की एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बृहस्पतिवार को आरोपी पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News