राजस्थान में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

Sunday, May 22, 2022-09:17 PM (IST)

जयपुर, 22 मई (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि हादसा अलवर-भिवाड़ी राजमार्ग पर भिंडसू गांव के पास उस समय हुआ जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह पेड़ से टकरा गयी । उन्होंने बताया कि कार सवार लोग सरिस्का अभ्यारण्य का दौरा कर अपने घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धर्मेन्द्र (40) उनकी पत्नी मोनिका (36) और बेटी शिवा (12) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेजा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News