भरतपुर: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

Thursday, May 19, 2022-04:01 PM (IST)

जयपुर, 19 मई (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र में हुआ जब एक कार और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार घटना पीड़ित बाजार से खंडेलवा गांव लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें पास के अलवर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों की पहचान अरबाज, वसीम (दोनों 16), परवेज (17), आलम (21) और आसिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे एक ही परिवार के थे।

हादसे में एसयूवी सवार पांच लोग भी घायल हो गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News