राजस्थान : लालबत्ती पार करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डंडे से कार का शीशा क्षतिग्रस्त किया

Thursday, May 19, 2022-12:20 AM (IST)

जयपुर, 18 मई (भाषा) जयपुर के रामबाग चौराहा पर यातायात की लाल बत्ती पार करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बुधवार को एक कार के आगे के शीशे को डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे व्यस्त टोंक रोड पर हंगामा हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने लालबत्ती पार करने वाली कार को रोकने की कोशिश की और उसकी विंडशील्ड पर डंडे से वार कर दिया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार को सत्यनारायण सैनी चला रहे थे। कार में दो साल की बच्ची और एक महिला भी सवार थी। घटना के बाद सैनी ने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया और उन्होंने वहां हंगामा किया। सैनी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘कांस्टेबल ने मेरी कार को निशाना बनाया। इससे हमें नुकसान हो सकता था।’’
गांधीनगर पुलिस थाने के प्रभारी नेमी चंद ने बताया कि घटना स्थल से दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 के तहत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिसकर्मी ने कार चालक के खिलाफ लोक सेवक को कर्त्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के आरोप के तहत मामला दर्ज करवाया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News