राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,878 नये मामले, 15 मरीजों की मौत

Friday, Jan 21, 2022-08:36 PM (IST)

जयपुर,21 जनवरी (भाषा) राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,878 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से पंद्रह मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 16,878 नए संक्रमित मरीज मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 4035, जोधपुर में 2222, अलवर में 1371, भरतपुर में 898, उदयपुर में 857, चित्तोडगढ में 682, अजमेर में 657, कोटा में 594, पाली में 504 संक्रमित शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 10,175 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 84,787 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
विभाग के अनुसार संक्रमण के कारण पंद्रह लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद राज्य में अब तक कुल मिलाकर 9059 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में 8,99,42,441 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी 8,66,25,079, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी 27,30,346 और ऐतिआत खुराक के लाभार्थी 5,87,016 शामिल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News