राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जांच के निर्देश

Wednesday, Jan 12, 2022-10:38 AM (IST)

जयपुर, 11 जनवरी (भाषा) राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच के आदेश दिए ।
गालरिया मंगलवार को प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों, सीएमएचओ,नोडल अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जांचे और भी बढ़ सकती है इसलिए कर्मियों की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने के भी निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश के 532 चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र में से 473 प्रारंभ हो गए हैं। शेष भी जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News