राजस्थान में फसलों के नुकसान के विशेष आकलन के निर्देश

Tuesday, Jan 11, 2022-03:52 PM (IST)

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने हाल में बारिश व ओलावृष्टि के कारण राज्य के कई जिलों में फसलों के हुए नुकसान का विशेष आकलन कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,''राज्य के विभिन्न जिलों में जारी शीतलहर, पाले व ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर किसानों को राहत देने के लिए तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं।''
राजस्व विभाग ने जिलाधिकारियों को उनके जिले में 2021-22 में बोयी गई रबी फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र विशेष आकलन करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले दिनों राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि हुई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News