नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित

9/14/2021 10:36:14 AM

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) जयपुर के नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में डीटीडीसी कंपनी द्वारा ऑक्सीजन उत्पादन का संयंत्र स्थापित किया गया है। संयंत्र की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पन्न करने की है।

एक बयान में डीटीडीसी एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘अमेरिका से आयात किये गये अत्याधुनिक ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र, हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी डीटीडीसी, जियो पोस्ट एस ए (डीपीडी ग्रुप) और नारायण हेल्थ की काबिल टीम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।’’
उन्होंने बताया कि संयंत्र को कंपनी के सीएसआर फंड से स्थापित किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News