जयपुर में महिला की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार

Sunday, Sep 12, 2021-11:28 PM (IST)

जयपुर, 12 सितंबर (भाषा) जयपुर के सदर थाना क्षेत्र के हसनपुरा इलाके में रविवार रात को एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को गोली मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक दीपू (25) ने यादव चौक में 35 वर्षीय महिला मंजू पर देशी पिस्तौल से गोली चला दी जिससे वह घायल हो गई।

थाना प्रभारी पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News