संस्कृत दिवस पर होगा वैदिक-सृष्टि विज्ञान विमर्श और विशिष्ट व्याख्यान

Saturday, Aug 21, 2021-11:46 AM (IST)

जयपुर, 20 अगस्त (भाषा) संस्कृत के संरक्षण संवर्धन और प्रोत्साहन के लिए संस्कृत की सभी अग्रणी संस्थाएं सामूहिक रूप से 22 से 28 अगस्त तक ''संस्कृत दिवस'' के अवसर पर ''संस्कृत सप्ताह'' का आयोजन कर रही हैं।

राजस्थान संस्कृत अकादमी के संभागीय आयुक्त एवं प्रशासक, दिनेश कुमार यादव (आईएएस) ने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी, संस्कृत शिक्षा निदेशालय और जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप 22 से 28 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का अयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि संस्कृत सप्ताह के दौरान भाषा के विद्वान, कवि, आलोचकों के साथ राज्य सेवा एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संस्कृत पर व्याख्यान में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि व्याख्यानों के तहत संस्कृत के ऐतिहासिक महत्व, संस्कृत, स्वराज्य और गांधी, संचार माध्यमों, संस्कृत शिक्षा के नीतिगत विकास, वैश्विक स्थिति, भाषायी प्रासंगिकता -उपादेयता के साथ उसको मुख्यधारा में लाने के संवैधानिक उपायों पर विस्तृत विमर्श होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News