विख्यात जेरियाट्रिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील ने RUHS में अतिथि व्याख्यान दिया
Friday, May 23, 2025-07:49 PM (IST)

जयपुर| राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) के चिकित्सा शिक्षा विभाग को एम.जी.एम. कॉलेज के सुप्रसिद्ध जेरियाट्रिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील का स्वागत करते हुए गौरव की अनुभूति हुई। यह व्याख्यान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), जयपुर दक्षिण शाखा के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
डॉ. सुनील ने एम.बी.बी.एस. एवं एम.डी. के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वृद्धावस्था चिकित्सा के उभरते हुए क्षेत्र पर अपने विशिष्ट विचार साझा किए। उन्होंने आधुनिक चिकित्सा में वृद्धजनों की देखभाल के बढ़ते महत्व, उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं तथा जेरियाट्रिक चिकित्सकीय प्रथाओं में हो रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला।
यह सत्र अत्यंत संवादात्मक रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने रोगी-केन्द्रित देखभाल, नैतिक पहलुओं एवं भारत में वृद्धजन स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को लेकर उत्साहपूर्वक चर्चा की।
IMA जयपुर दक्षिण शाखा ने डॉ. सुनील का उनके बहुमूल्य ज्ञान एवं अनुभव साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा RUHS का ऐसा ज्ञानवर्धक शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु धन्यवाद प्रकट किया।
ऐसे सहयोगात्मक कार्यक्रम भावी चिकित्सा पेशेवरों को वृद्ध होती जनसंख्या की विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।