RBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: 28 मई को होगा परिणाम घोषित, जानिए कब और कहां देखें अपना स्कोर
Tuesday, May 27, 2025-08:13 PM (IST)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम की घोषणा की तारीख तय कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रिजल्ट 28 मई 2025 (बुधवार) को जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोटा से परिणाम की औपचारिक घोषणा करेंगे, जबकि बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय में मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट तैयार करने और ऑनलाइन जारी करने की सभी तकनीकी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस साल प्रदेश भर से लाखों छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, और अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार है।
छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in सहित अन्य अधिकृत पोर्टलों पर देख सकेंगे। वेबसाइट पर ट्रैफिक ज़्यादा होने के कारण लोडिंग में देरी हो सकती है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य बनाए रखें और रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें।