टीकाकरण का आडिट करवाएगी राजस्थान सरकार

Monday, May 31, 2021-11:22 PM (IST)

जयपुर, 31 मई (भाषा) कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण के तहत टीके की बर्बादी के आरोपों के बीच राजस्थान सरकार ने टीकाकरण का ऑडिट करवाने की घोषणा की है और इसके साथ ही सरकार ने दोहराया कि राज्य में टीकों का ''वेस्टेज'' दो प्रतिशत से कम है।

सरकारी बयान के अनुसार राज्य में टीकाकरण के तहत अब तक 1 करोड़ 66 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर राजस्थान देशभर में अग्रणी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में टीकों का ''वेस्टेज'' दो प्रतिशत से कम है जो केंद्र द्वारा अनुमत सीमा 10 प्रतिशत तथा टीका वेस्टेज के राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से बेहद कम है।

प्रमुख शासन सचिव एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने बताया कि कुछ स्थानों पर टीकों की बर्बादी के संबंध में समाचार प्रकाशित हुए हैं। प्रारंभिक जांच में इस प्रकार टीकों की बर्बादी कहीं भी नहीं पाई गई।
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद हाईलाइट किए गए स्थानों की जिला कलेक्टर के माध्यम से विशेष रूप से टीका ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए हैं और प्रदेश के सभी जिलों में इस संबंध में जारी दिशा निर्देश की अनुपालना भी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र का सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ एवं जिला कलक्टर द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे और इनके अतिरिक्त राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय से वरिष्ठ चिकित्सकों के दल भिजवाकर कोरोना के संबंध में समय समय पर ऑडिट भी करवाई जाएगी।

कुछ मीडिया खबरों के बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising

Related News

सचिन पायलट ने उनकी सरकार के समय आरपीएससी का पुनर्गठन क्यों नहीं करवाया ? - डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में कुपोषण का अटैक, इस जिले में 172 बच्चे पाए गए कुपोषित; गांव में मचा हड़कंप

राजस्थान में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित, स्कूल किए गए बंद... IMD ने पांच राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान : ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन फरार

राजस्थान में मानसून लगातार सक्रिय, अलवर के कठूमर में भारी बारिश

मां बगलामुखी,जहां विशेष पूजा करने से पूरी होती है हर मुराद, पांडवों ने की थी स्‍थापना, इंदिरा गांधी व राष्‍ट्रपति भी करवा चुके हैं विशेष पूजा

पुत्रवधू ने अन्य के साथ मिलकर ससुर को घोषित करवाया मृत, वार्ड पंच ने जिला कलेक्टर से की शिकायत

राजस्थान में दिसंबर में होने वाली ''ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024'' को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा विदेशी निवेशकों को दे रहे निमंत्रण

राजस्थान साइकाइट्रिक समिति का 39वां वार्षिक अधिवेशन, निजी होटल के कन्वेंशन सेंटर में किया गया आयोजित

प्रखर राजस्थान नवाचार अभियान का शुभारंभ: शिक्षा मंत्री दिलावर ने पढ़ी किताब, विरोधियों पर कसा तंज