युवती का अपहरण, तीन लोगों पर आरोप

Friday, Mar 05, 2021-11:23 PM (IST)

जयपुर, पांच मार्च (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र से शुक्रवार शाम को 23 वर्षीय एक युवती का उसके घर से तीन लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील चौधरी और दो अन्य लोग पूजा कलाल के घर गये और उसके पिता सुभाष पर लाठियों से हमला कर युवती को जबरन अपने साथ ले गए।

पुलिस के अनुसार शुरुआती सूचना से पता चला है कि सुनील चौधरी विवाहित है और तीन बच्चों का पिता है। उसका युवती के साथ कथित तौर पर संबंध रहा है।

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की तलाश के प्रयास किये जा रहे है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News