Rajasthan Bypolls 2024 : राजस्थान में अब पांच की जगह छह सीटों पर होंगे उपचुनाव, सलूंबर विधायक के निधन के बाद एक ओर बढ़ी सीट

Thursday, Aug 08, 2024-04:44 PM (IST)

जयपुर, 8 अगस्त 2024 (चंद्रप्रकाश सांमरिया) । विधानसभा उपचुनावों को लेकर अभी तक तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ कि प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है । दरअसल सलूंबर विधानसभा से भाजपा के विधायक अमृतलाल मीणा का बुधवार को देर रात उदयपुर में निधन होने से राजनीतिक गलियारों में शोक छाया हुआ है । ऐसे में बीजेपी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों के लिए एक ओर सीट खाली हो गई । ऐसे में विधायक मीणा के निधन के बाद यहां भी उपचुनाव होगा । अब प्रदेश में पांच सीटों की जगह छह सीटों पर उपचुनाव होगा । ये रही बात उपचुनावों की, लिहाजा अब पूरी खबर में हम विधानसभा उपचुनावों की बात करने से पहले जान लेते है कि सलूंबर से विधायक अमृतपाल मीणा का राजनीतिक करियर क्या रहा ? 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जताया शोक 
दरअसल, सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने 65 साल की उम्र में उदयपुर के एमबी अस्पताल में अंतिम सांस ली । बता दें कि बुधवार देर रात को तबीयत बिगड़ने पर विधायक मीणा को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है । ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ विधायक मीणा के निधन पर शोक जताया है । अब बात कर लेते हैं मीणा के राजनीतिक करियर की...
  
अमृतलाल मीणा ने वर्ष 2004 में पंचायत समिति सदस्य के तौर पर की थी राजनीति शुरू 

आपको बता दें कि वर्ष 1959 में सलूंबर के लालपुरिया गांव में में जन्मे अमृतलाल मीणा के राजनीतिक करियर की शुरुआत वर्ष 2004 से हुई । दरअसल ​​​​​​मीणा ने साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति में अपने कदम रखे थे । उसके बाद साल 2007 से 2010 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में ​प्रतिपक्ष नेता बने। वहीं वर्ष 2013 में उन्होंने सलूंबर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।  इस दौरान उन्होंने उनकी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराया था। जबकि दूसरी बार 2018 में उन्होंने कांग्रेस दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराया और फिर से विधायक बने । साथ ही तीसरी बार 2023 में  कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर फिर से विधानसभा पहुंचे। वहीं अमृतलाल मीणा राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य भी रहे थे। हालांकि, सलूंबर विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रहे अमृतपाल मीणा की पहचान एक आदिवासी नेता के तौर पर थी । 

राजस्थान में अब पांच नहीं छह सीटों पर होंगे विधानसभा उपचुनाव 
संलूबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद राजस्थान में अब 5 नहीं 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। देवली-उनियारा, दौसा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं और अब सलूंबर विधानसभा में उपचुनाव होंगे । हालांकि विधानसभा उपचुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सुगबुगाहट तेज हो गई है । दोनों ही पार्टियां इन सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर गहन मंथन कर रही है । ऐसे में दोनों ही बड़ी पार्टियां इन विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से फीडबैक लेने में जुटी हुई है । हालांकि बीजेपी लोकसभा चुनावों से सबक लेकर फिर से अपनी गलतियों को नहीं दोहराने वाली है । बता दें कि इन उपचुनावों में दोनों ही पार्टियां जातिगत समीकरण साध सकती है । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News