टीकाराम जूली का आरोप: राजस्थान में SIR नहीं, ‘CVR’ अभियान चल रहा है, वोटर फॉर्म में भारी फर्जीवाड़ा
Monday, Jan 19, 2026-05:35 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय, दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ प्रेस वार्ता में राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की आड़ में हो रही कथित धांधली और फर्जीवाड़े को लेकर भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला किया।
जूलि ने कहा कि राजस्थान में SIR नहीं बल्कि CVR (Congress Voter Removal) का खेल चल रहा है। उन्होंने इसे बिहार के SIR मॉडल से जोड़ते हुए कहा कि भाजपा हार के डर से जनता का विश्वास खो चुकी है और अब ‘वोट चोरी’ के जरिए चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
जूली ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया जयपुर दौरे के बाद अचानक हजारों फॉर्म के आने पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि 9 जनवरी तक केवल 4 नाम हटाने लायक पाए गए, लेकिन अमित शाह की गुप्त मंत्रणा और पेन ड्राइव के बाद 16 जनवरी तक यह संख्या 18,000 पार कर गई। जूली ने इन फॉर्मों की फोरेंसिक जांच की मांग की और कहा कि फॉर्म एक ही जगह छापे गए और वहां से जयपुर भेजे गए।
अपने विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में 20,000 से अधिक फॉर्म-7 आए, जो कंप्यूटराइज्ड टाइप्ड थे। रामगढ़ में एक दिन में 1383 फॉर्म आए, जिन पर भाजपा के BLA के फर्जी हस्ताक्षर थे। जूली ने इसे स्पष्ट कूटरचित दस्तावेजों (Forgery) का मामला बताया।
टीकाराम जूली ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि यह गरीबों, दलितों और वंचितों के मताधिकार को छीने जाने की साजिश है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।
