कड़ाके की ठंड का असर: जयपुर समेत राजस्थान के 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, जानें कहां कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

Monday, Jan 05, 2026-08:46 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर के चलते सुबह-शाम सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट के बाद बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जयपुर समेत राजस्थान के 15 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

 

इन जिलों में जयपुर, कोटा, बारां, बूंदी, हनुमानगढ़, अजमेर, सीकर, डीडवाना, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, भरतपुर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। अलग-अलग जिलों में कक्षा और तारीख के अनुसार अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।

 

जयपुर में कब तक है छुट्टी
राजधानी जयपुर में शीतलहर और बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 8 जनवरी तक छुट्टी दी गई है।

 

कोटा-बूंदी और बारां में स्कूल बंद
बूंदी जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह बारां जिले में भी शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे। प्रशासन ने आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोटा जिले में 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है।

 

अजमेर, दौसा और प्रतापगढ़ का हाल
अजमेर में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। दौसा जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 6 और 7 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है। प्रतापगढ़ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।

 

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर में राहत
श्रीगंगानगर में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी तक अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है। हनुमानगढ़ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं सीकर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।

 

अन्य जिलों में भी छुट्टी
डीडवाना में कक्षा 1 से 8 तक 6 से 8 जनवरी तक, चित्तौड़गढ़ में 6 और 7 जनवरी को तथा भरतपुर में कक्षा 1 से 8 तक 6 से 8 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही भरतपुर में आंगनबाड़ी केंद्र 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।

 

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सावधानी बरतें और जारी आदेशों का पालन करें।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News