उत्तर पश्चिम रेलवे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर गांधीनगर (जयपुर), जयपुर जंक्शन और जैसलमेर रेलवे स्टेशन होंगे विकसित
Monday, Feb 10, 2025-03:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_22_503055835thum.jpg)
जयपुर, 10 फरवरी 2025 । उत्तर पश्चिम रेलवे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर गांधीनगर (जयपुर), जयपुर जंक्शन और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों को निजी फर्मों के सहयोग से विकसित करने की योजना बना रहा है। इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा। रेलवे की योजना के अनुसार, टिकट बिक्री और ट्रेनों के संचालन को रेलवे के नियंत्रण में रखा जाएगा, लेकिन फूड कोर्ट, गेम जोन, पार्किंग, साफ-सफाई और अन्य यात्री सुविधाओं का संचालन निजी कंपनियों को सौंप दिया जाएगा। रेलवे ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। इसकी जिम्मेदारी जून 2025 से पहले निजी कंपनियों को सौंप दी जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद जैसलमेर और जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को भी निजी कंपनियों को दिया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए कई कंपनियों को आमंत्रित किया है और कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्टेशनों का दौरा भी किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 85 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण पर काम कर रहा है। इसमें जैसलमेर रेलवे स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि गांधीनगर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
संभावना है कि जून 2025 तक यह स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। जयपुर जंक्शन का भी 60% काम पूरा हो चुका है और इसे वर्ष 2026 के अंत तक विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ व्यावसायिक गतिविधियों और यात्री सुविधाओं का संचालन निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा। इनमें शामिल हैं: फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट, गेम जोन और एंटरटेनमेंट स्पेस, स्मार्ट पार्किंग सुविधा, साफ-सफाई और
मेंटेनेंस का जिम्मा
विज्ञापन और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन, रेलवे यह सुनिश्चित करेगा कि टिकट बिक्री, ट्रेन संचालन, सुरक्षा, संरक्षा और प्रमुख रेलवे सेवाएं रेलवे प्रशासन के ही नियंत्रण में रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना के लागू होने के बाद यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न लुक दिया जाएगा और ट्रेनों के इंतजार के दौरान यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे को अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा और यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।