जयपुर में खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या, भक्तिमय माहौल में गूंजे भजनों के स्वर

Tuesday, Aug 26, 2025-02:32 PM (IST)

छोटी काशी कहे जाने वाला धार्मिक आस्था और भक्ति के रंगों से सराबोर जयपुर आज खाटू श्याम बाबा की एक भव्य भजन संध्या में मग्न हो उठा। आयोजन था 'एक श्याम बाबा श्याम के नाम' जो राजस्थान की एकमात्र RBI द्वारा मान्यता प्राप्त पेमेंट गेटवे कंपनी गेटीपे द्वारा किया गया, जो अपनी इस उपलब्धि को बाबा श्याम के चरणों में समर्पित करना चाहती थी। गेटीपे के संस्थापक, प्रवीण शर्मा और मुरलीधर शर्मा ने बताया कि शहर के रामबाग सर्किल स्थित वेदा बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू खंडेलवाल ‘सांवरिया बैठा है’ और संजू शर्मा ‘दीनानाथ मेरी बात’ एवं ‘ओजी ओ मिजाजी’ जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते रहे। उनके मधुर सुरों में डूबकर उपस्थित भक्तजन भक्ति-रस में सराबोर हो गए। गेटीपे के संस्थापक, प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम भी भारत के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के मेक इन डिजिटल इंडिया को सहयोग करते हुए  राजस्थान का पहला पेमेंट गेटवे लाये हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख इंद्रेश कुमार, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भारत सरकार के केंद्रीय विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संत समाज से बालमुकुंद आचार्य महाराज पधारे और भक्ति-भावना से ओत-प्रोत इस संध्या की गरिमा बढ़ाई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने इत्र वर्षा, छप्पन भोग और पुष्प वर्षा के बीच भजनों का आनंद लिया। वातावरण ऐसा लग रहा था मानो स्वयं श्याम बाबा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पधारे हों। संध्या का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया। जयपुर की इस भक्ति-मय संध्या ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों यह नगरी “छोटी काशी” कहलाती है—जहाँ भक्ति, संस्कृति और आस्था एक साथ मिलकर दिव्यता का अद्भुत संगम रचते हैं।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News