16 हजार के 500 रूपए के नकली नोटों के साथ शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

Tuesday, Nov 05, 2024-01:28 PM (IST)

 

झालावाड़, 5 नवंबर 2024 । झालावाड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । झालावाड़ एसपी के मुताबिक सूचना मिली थी कि झालावाड़ के सुनेल में एक युवक नकली नोट सप्लाई करने आ रहा है । सूचना पर पुलिस सुनेल टीम सक्रिय हुई । 

बता दें कि सुनेल थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान युवक की तलाशी ली । तो युवक के पास 500-500 रुपए के नकली नोटों के बंडल मिले । इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया । राजस्थान में पुलिस की सुनेल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 हजार के नकली नोट पकड़े हैं । 

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, पिड़ावा सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन में दीपावली पर्व को देखते हुए संदिग्ध गतिविधियां एव अवैध कार्य की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये थे । इस पर तीन नवंबर को सुनेल थानाधिकारी विष्णुसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दौराने गश्त युवक के कब्जे से करीब 16 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं । 

पुलिस ने मुल्जिम गोविंद चौधरी पुत्र मोतीलाल जाति कलाल उम्र 23 साल निवासी दुबलिया थाना सुनेल जिला झालावाड गिरफ्तार कर प्रकरण सं. 248/2024 धारा 180 BNS 2023 में दर्ज किया गया । उक्त प्रकरण में मुलजिम से अनुसंधान जारी है। मामला झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र का हैं । पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक 40 हजार रुपए के बदले 1 लाख के नकली नोट बेचता था । पुलिस ने युवक के कब्जे से करीब 16 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं । आखिर आरोपी नकली नोट कहां से खरीदकर बेचता था और इसमें उसके साथ और कौन-कौन शामिल है । पुलिस इस बारे में गिरफ्तार युवक से लगातार पूछताछ कर रही है । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए