किशन प्रजापत बने बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक, राजस्थान के लिए गौरव का क्षण
Monday, Jul 21, 2025-05:12 PM (IST)

विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय बैठक 19-20 जुलाई 2025 को जलगांव (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुई। इस अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में देशभर से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, संतजन एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में कई संगठनात्मक निर्णय लिए गए, जिनमें से एक ऐतिहासिक निर्णय यह रहा कि राजस्थान क्षेत्र के बजरंग दल संयोजक किशन प्रजापत को बजरंग दल का राष्ट्रीय सह संयोजक नियुक्त किया गया। यह गौरवपूर्ण दायित्व बहुत लंबे समय के बाद राजस्थान को प्राप्त हुआ है, जिससे सम्पूर्ण प्रांत के कार्यकर्ताओं में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है।
किशन प्रजापत, पाली ज़िले के निवासी हैं और वर्ष 2010 से बजरंग दल के राजस्थान क्षेत्र संयोजक के रूप में संगठन की सेवा कर रहे हैं। पिछले 15 वर्षों में उन्होंने गाँव-गाँव, नगर-नगर घूमकर हज़ारों युवाओं को धर्म, राष्ट्र और समाज सेवा के कार्यों से जोड़ने का कार्य किया। उनका जीवन सादगी, समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक है। उनके नेतृत्व में राजस्थान में त्रिशूल दीक्षा, शौर्य यात्रा, प्रशिक्षण शिविर, धर्म जागरण अभियान, गौ रक्षा, युवा संस्कार सप्ताह जैसे कार्यक्रमों में उल्लेखनीय ऊर्जा और अनुशासन देखने को मिला।
घोषणा के दूसरे ही दिन, जब किशन जी काशी से पाली जा रहे थे, तो जयपुर रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल जयपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, नारों और जयघोषों से स्टेशन परिसर गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर उठाकर अपने प्रेम और सम्मान का भाव प्रकट किया।
इस अवसर पर बजरंग दल जयपुर प्रांत के सह संयोजक परमवीर सिंह चौहान ने बताया कि “राष्ट्रीय दायित्व के रूप में किशन जी की नियुक्ति न केवल उनके तप और समर्पण की स्वीकारोक्ति है, बल्कि यह पूरे राजस्थान के कार्यकर्ताओं के मनोबल और संगठन की शक्ति का प्रतीक भी है। वर्षों बाद मिला यह दायित्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”