जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को मिली मंजूरी, जयपुर मार्ग से होगी यात्रा

Thursday, Aug 21, 2025-08:13 PM (IST)

जोधपुर/नई दिल्ली, 21 अगस्त। जोधपुर के लिए बड़ी खुशखबर है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रयासों से जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को संचालन की मंजूरी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मंजूरी की जानकारी शेखावत को पत्र भेजकर दी।

नई वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से दिल्ली के लिए जयपुर मार्ग से चलेगी। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों के लिए अति-महत्वपूर्ण सौगात साबित होगा। नई ट्रेन यात्रा में तेजी, आधुनिक सुविधाएँ और आराम के साथ-साथ समय की विशेष बचत सुनिश्चित करेगी।

शेखावत ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने रेल मंत्री को पत्र सौंपकर इस प्रस्ताव पर अनुरोध किया था। इतनी शीघ्रता से वंदे भारत ट्रेन को स्वीकृति मिलना जनहित के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News