नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म और सहयोग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, प्रयुक्त वाहन जब्त

Friday, Jul 11, 2025-03:22 PM (IST)

झुंझुनूं जिले की मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण, दुष्कर्म और उसमें सहयोग करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह मार्गदर्शन में की गई।

परिवादिया ने थाना मुकुंदगढ़ में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी परीक्षा का आवेदन पत्र जमा करवाने गई थी। वापसी में कॉलेज से निकलने पर गली में ग्राम बलारा के रेहान पुत्र फरमान, शम्मी पुत्र जब्बार उर्फ मंजरू और रिजवान पुत्र निसार अपनी अर्टिगा कार (RJ 30 UA 2825) लिए खड़े थे। जैसे ही उनकी बेटी वहां से गुजरी, इन तीनों आरोपियों ने उसे पीछे से आकर नशीला पदार्थ सुंघाकर जबरदस्ती कार में डाल दिया और एक सुनसान जगह ले गए।

वहां आरोपी रेहान ने परिवादिया की नाबालिग बेटी के साथ कार में ही दुष्कर्म किया। इस दौरान शम्मी और रिजवान ने मिलकर इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। दुष्कर्म के बाद, आरोपियों ने लड़की को सड़क पर पटक दिया और यह धमकी देते हुए चले गए कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे, साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। रिपोर्ट पर तुरंत मामला दर्ज कर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत्त नवलगढ़ राजवीर सिंह द्वारा आरंभ किया गया।

प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुए, साक्ष्य संकलित कर नामजद आरोपियों रेहान पुत्र फरमान (18), शम्मी पुत्र जब्बार उर्फ मंजरू (21) और रिजवान पुत्र निसार (21) निवासी बलारा तथा वांछित अर्टिगा कार की तलाश के लिए थाना मुकुंदगढ़ से एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने अथक मेहनत करते हुए तकनीकी और जमीनी स्तर पर आसूचना जुटाई और संभावित स्थानों पर दबिश दी।

पुलिस की दबिश के बाद नामजद आरोपी रेहान, शम्मी और रिजवान को दस्तयाब कर लिया गया। अनुसंधान के बाद उनके खिलाफ अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार को भी जब्त कर लिया गया है।

इस सफल अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी राजवीर सिंह चम्पावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी हेड कांस्टेबल रामप्रताप और हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कस्वां, कांस्टेबल मुल्तानाराम, बाबूलाल और प्रमोद कुमार शामिल रहे। कांस्टेबल मुल्तानाराम और बाबूलाल ने आसूचना संकलन में विशेष भूमिका निभाई।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News