नशे के खिलाफ जैसलमेर पुलिस सख्त, चार तस्कर गिरफ्तार, 9 किलो गांजा 700 ग्राम अफीम बरामद

Sunday, Nov 17, 2024-01:20 PM (IST)

 

जैसलमेर, 17 नवंबर 2024 । पिछले कई दिनों से जैसलमेर में सोशल मीडिया व आमजन की जुबान पर एक ही बात की चर्चा जोरों पर थी कि जैसलमेर अब उड़ता जैसलमेर बन रहा है। शहर सहित पूरे जिले में मादक पदार्थों का व्यवसाय व इस्तेमाल जोरो पर हो रहा है। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने एक्शन लेते हुए पूरी टीम को नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। 

शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में जैसलमेर पुलिस और डीएसटी टीम ने तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर शहर के पास किशन घाट गांव से वार म्यूजियम के बीच 2 किलो गांजा सहित दो तस्करों को दबोचा । वहीं दूसरी कार्रवाई तोता राम की ढाणी में की गई । जिसमें 7 किलो गांजे सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया । इसी के साथ तीसरी कार्रवाई जैसलमेर गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी के पीछे 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। 

PunjabKesari

जैसलमेर पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी को जैसे ही मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली तो डीएसटी टीम को मौके पर रवाना किया गया । डीएसटी टीम प्रभारी भीमराव सिंह, हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस टीम किसंधाट गांव पहुंची । गांव में प्रवेश करते ही तस्कर सामने से स्विफ्ट गाड़ी में आते दिखाई दिए । इस दौरान पुलिस तस्करों की गाड़ी को घेरने लगी तो तस्करों ने पुलिस पर स्विफ्ट गाड़ी चढ़ा दी । जिसमें पुलिस के एक जवान को चोटें आईं । वहीं जवान की मोटर साइकिल व पास खड़े ग्रामीण युवक की मोटर साइकिल कार के कुचलने से क्षतिग्रस्त हो गई  । 

इस दौरान कार में सवार तस्करों का पुलिस डीएसटी टीम ने पीछा किया । वही किसंनघाट गांव में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई । पुलिस तस्करों का लगातार पीछा करती रही । तस्करों के पास गुजरात नंबर की गाड़ी थी । पुलिस ने थईयात गांव से पहले वार म्यूज़ियम के आगे गाड़ी सहित दो तस्करों को दबोच लिया । तस्करों के पास से दो किलो गांजा बरामद किया गया । 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि तस्कर गांजा सप्लाई करने जा रहे थे, बीच में ही पुलिस ने दो युवकों को गांजे के साथ दबोच लिया । दोनों तस्करों के नाम ताराचंद पुत्र जयराम गांव चांधन व दूसरे युवक का नाम फिरदोस खान गांव जावंध सामने आया है। वहं दूसरी कार्रवाई पुलिस ने तोताराम की ढाणी में एक कच्चे रूम पर दबिश देकर युवक सहित 7 किलो गांजा बरामद किया । तस्कर युवक का नाम प्रेमदाश पुत्र सोगदाश बाड़मेर निवासी सामने आया है। तो वहीं तीसरी कार्रवाई के दौरान जैसलमेर गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी के पीछे एक तस्कर को 700 अफ़ीम दूध के साथ डीएसटी टीम ने दबोचा । तस्कर युवक का नाम गोविन्द पुत्र नारायण राम गांव रोहिला सामने आया है। पुलिस इन तीनों तस्करी की वारदातों में गहनता से चारों तस्करों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी का यह कार्य सराहनीय है। 

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील  करते हुए कहा कि सभी युवा नशे से दूर रहे तथा अगर किसी व्यक्ति को नशे की तस्करी की जानकारी मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे। 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News