जयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, एयरपोर्ट सेफ्टी कॉरिडोर और लाल बहादुर नगर से हटाए अतिक्रमण

Friday, Aug 22, 2025-06:49 PM (IST)

जयपुर, 22 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) ने आज जोन-04 में दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए।

अधिकारियों के अनुसार, हरदेव नगर प्लॉट संख्या 29 के पास एयरपोर्ट से लगते हुए सेफ्टी कॉरिडोर और सड़क सीमा पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से हटाया गया। यहां टीनशेडनुमा कोटड़ी, बाउंड्रीवाल, लोहे-प्लास्टिक सहित अन्य सामान डालकर कब्जा किया गया था। कार्रवाई के बाद क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

इसके अलावा लाल बहादुर नगर एस.एल. मार्ग स्थित भूखंड संख्या ई-75 और ई-18/1 पर बने अवैध बेसमेंट और पिलर्स को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी और लोखंडा मशीन की सहायता से अवैध निर्माण हटाया। गौरतलब है कि इसी भूखंड पर 1 फरवरी 2025 को भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी।

यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ, जोन-04 के प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा की गई।

उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर श्री राहुल कोटोकी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध निर्माण, कब्जा या अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें सीधे नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 0141-2565800, 0141-2575252, 0141-2575151 पर 24×7 दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल (181) और मेल cce.jda@rajasthan.gov.in व enforcement.jda@rajasthan.gov.in पर भी शिकायत भेजी जा सकती है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News