देश का पहला राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय बीकानेर में प्रारंभ, 108 करोड़ का भामाशाह दान बना मिसाल

Friday, Jul 11, 2025-08:01 PM (IST)

बीकानेर। देश को पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय अब बीकानेर के जयमलसर गांव में मिला है। पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक विद्यालय का शुक्रवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लोकार्पण किया। यह विद्यालय 108 करोड़ की लागत से भामाशाह पूनमचंद राठी द्वारा दान दी गई भूमि व भवन में स्थापित हुआ है।

दानवीर परंपरा का नया अध्याय

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने भामाशाह परिवार की सराहना करते हुए कहा कि दान नदी के पानी की तरह होता है, जो समाज को मीठा बनाता है। उन्होंने कहा कि जयमलसर में बालिका सैनिक विद्यालय खुलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। यह बेटियों को राष्ट्रभक्ति, आत्मबल और समर्पण की शिक्षा देगा।

राजस्थान की बेटियां बनेंगी अगली 'व्योमिका' और 'सोफिया'

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि यह विद्यालय देशभक्ति की नई पाठशाला बनेगा, जहां से राजस्थान की बेटियां भी सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करेंगी। उन्होंने राठी परिवार के योगदान को भामाशाह परंपरा का पुनर्जीवन बताया।

शिक्षा मंत्री ने दी विभागीय उपलब्धियों की जानकारी

  • दिव्यांग शिक्षकों को इच्छित स्थानों पर पदस्थापन

  • 70 लाख बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और मुफ्त दवाइयां

  • 35,000 शिक्षकों को पदोन्नति, 21,000 और प्रक्रियाधीन

  • 10 लाख से अधिक बालिकाओं को साइकिल वितरण

  • 88 हजार बच्चों को लैपटॉप

  • पिछले वर्ष 7.22 करोड़ पौधे, इस साल 10 करोड़ पौधों का लक्ष्य

विद्यालय की खासियतें

  • कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को मिलेगा प्रवेश

  • पहले चरण में कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश शुरू

  • स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज, घुड़सवारी, हॉकी, फुटबॉल सहित 13 खेल सुविधाएं

  • सभी मानक सैनिक सोसायटी के अनुरूप

  • आवासीय विद्यालय का स्वरूप

सैनिक भावना के साथ संस्कार आधारित शिक्षा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्योगपति बिट्ठलदास मूंधड़ा ने कहा कि यह विद्यालय केवल बाह्य नहीं, बल्कि आंतरिक सुरक्षा के लिए भी आधारशिला बनेगा। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि 2024-25 के परिवर्तित बजट में सभी संभाग मुख्यालयों पर सैनिक विद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, जिसकी शुरुआत बीकानेर से हुई।

भामाशाह पूनमचंद राठी ने सौंपे दस्तावेज

इस अवसर पर पूनमचंद राठी ने विद्यालय की भूमि व भवन से संबंधित दस्तावेज केंद्रीय मंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपे।

विशेष अतिथि रहे

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कनकमल कटारा, श्याम पंचारिया, महेंद्र शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी), सूरज देवी दिलावर, श्यामा देवी राठी, गुमान सिंह राजपुरोहित, रामगोपाल जाट, चंपालाल गैदर, और अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News