राजस्थान विश्वविद्यालय में तनाव: छात्र नेता शुभम रेवाड़ को जबरन भूख हड़ताल से उठाने का प्रयास, पुलिस लाठीचार्ज
Thursday, Aug 14, 2025-03:05 PM (IST)

जयपुर, 14 अगस्त 2025। राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। छात्र नेता शुभम रेवाड़ भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें समझाने के कई प्रयासों के बाद भी उन्होंने अपना अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बल की मदद ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस ने शुभम रेवाड़ और उनके साथ बैठे अन्य छात्रों को जबरन उठाने का प्रयास किया, जिसके दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया गया। इस कार्रवाई के बाद धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और माहौल गरमा गया।
शुभम रेवाड़ ने आरोप लगाया कि प्रशासन और “तानाशाही सरकार” उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा —
“ये लाठियां और मुकदमे हमें डरा नहीं सकते। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं हो जाते।”
विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है और इसे समाप्त करना शिक्षा जगत के लिए गलत मिसाल है।