राजस्थान में बिजली की कीमतों में एक बार फिर हुआ इजाफा, तीन महीने तक कंज्यूमर से वसूला जाएगा फ्यूल सरचार्ज

Thursday, Apr 27, 2023-05:14 PM (IST)

राजस्थान में बिजली की कीमतें एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका दे सकती हैं। दरअसल प्रदेश में एक बार फिर बिजली की दरों में इजाफा हुआ है। अब बिजली उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ बिल अगले तीन महीने तक चुकाना होगा। बता दें कि राज्य सरकार ने तीन महीने के लिए फ्यूल सरचार्ज में 45 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। 

यानी अब अगले तीन महीनों तक हर बिजली कंज्यूमर को 100 यूनिट पर अब 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। फ्यूल सरचार्ज का पैसा तीन महीने तक बिल में जुड़कर आएगा। आपको ये भी बता दें कि फ्यूल सरचार्ज हर महीने 50 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों से ही वसूला जाएगा। हर महीने 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों और किसानों के सिंचाई के कनेक्शन पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लिया जाएगा, उन्हें इससे राहत दी गई हैं। 

यह फ्यूल सरचार्ज पिछले साल अप्रैल से जून तक महंगी दरों पर खरीदे गए कोयले की वजह से वसूला जा रहा है। बिजली कंपनियों की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले साल छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिलने के कारण महानदी कोयला खदानों से महंगा कोयला लेना पड़ा था। इसके साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार 6 प्रतिशत आयातित कोयले का उपयोग करना होता है। ऐसे में आयातित कोयला महंगा पड़ता है।
 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News