ब्रह्माण्ड के संगीत से हुई राजस्थानी संगीत की जुगलबंदी,सितारों के आगे पहुंचा राजस्थान का संगीत,''साउंड ऑफ़ द यूनिवर्स'' में जुड़ा तीन देशों का साइंस और संगीत

Sunday, Jul 06, 2025-07:20 PM (IST)

जयपुर, 6 जुलाई 2025 । प्लेनेटोरियम्स में मॉडर्न प्रोजेक्शन तकनीक के 100 वर्ष पूरे होने पर जर्मनी के बोकम प्लेनेटोरियम द्वारा 'साउंड ऑफ़ द यूनिवर्स' म्यूज़िकल डायलॉग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोकम प्लेनेटोरियम ने इजिष्ट के एलेक्जेंड्रिया शहर और विश्व विरासत जंतर-मंतर के शहर जयपुर को इस अद्भुत आयोजन में अपने साथ जोड़ा। आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व जयपुर की जानी-मानी कल्चरल कंपनी डांसिंग पीकॉक ने किया।

विज्ञान और संगीत से जुड़े इस अनूठे आयोजन में विभिन्न देशों के वैज्ञानिकों और खगोलशास्त्रियों ने ब्रह्मांड से जुड़े विषयों पल्सर, ब्लैक होल्स और प्लानेट्स आदि पर अपनी शोध को दुनिया के सामने रखा।  यह अपनी तरह का पहला और अनूठा कार्यक्रम था जिसमें राजस्थान के मांगणियार कलाकारों ने जर्मन ऑर्केस्ट्रा ड्रेस्ड्नर सिंफोनिकर के साथ मिलकर ब्रह्मांड की वास्तविक आवाजों से बने म्यूजिक पर प्रस्तुति दी और संगीत को सितारों से आगे पहुंचाया। इस आयोजन ने दिखाया कि ब्रह्मांड को समझने के लिए विज्ञान के साथ ही संगीत की भी बड़ी भूमिका है। जर्मनी के बोकम प्लेनेटोरियम और ड्रेस्ड्नर सिंफोनिकर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिबलियोथेका एलेक्जेंड्रिना लाइब्रेरी (इजिप्ट), मोटिव प्रोडेक्शन (जर्मनी), ग्रेवे स्टुडियो (जर्मनी) और डांसिंग पीकॉक, जयपुर सह-आयोजक हैं।

गौरतलब है कि जर्मनी का बोकम प्लेनेटोरियम दुनिया का अत्याधुनिक प्लेनेटोरियम है जो ब्रह्मांड से जुड़े विभिन्न विषयों पर बरसों से शोध करता आया है। ड्रेस्ड्नर सिंफोनिकर जर्मनी के ड्रेसडेन में स्थित एक अग्रणी ऑर्केस्ट्रा है जिसने अपने अन्द्भुत संगीत से यूनेस्को विश्व होराइजन समेत अनेक अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स हासिल लिए हैं। बिबलियोथेका एलेक्जेंड्रिना इजिप्ट के शहर एलेक्जेंड्रिया में स्थित विश्वप्रसिद्ध लाइब्रेरी है। यहां विज्ञान और तकनीक को समर्पित प्लेनेटोरियम साइंस सेंटर है जो कि ब्रह्मांड से संबन्धित विभिन्न अध्ययनों के लिए दुनिया का एक प्रमुख केंद्र है।

ग्रेवे स्टुडियो जर्मनी के बर्लिन का जाना-माना रिकॉर्डिंग स्टुडियो है जो दुनियाभर में अपनी म्यूज़िक स्टाइल के लिए जाना जाता है। ग्रेवे स्टुडियो को मैक्स राबे के साथ 'MTV Unplugged' के प्रोडक्शन के लिए गोल्डन रिकॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।  मोटिव प्रोडेक्शन बर्लिन की एक प्रोडक्शन कंपनी है जो अपने कस्टमाइज़ और सस्टेनेबल मीडिया सोल्युशन्स के लिए प्रसिद्ध है। जयपुर की डांसिंग पीकॉक कल्चरल कंपनी अद्भुत म्यूजिकल कॉन्सर्टर्स के आयोजन के लिए जानी जाती है। संस्था ने विभिन्न कल्चरल फेस्टिवल्स के आयोजन से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News