डूंगरपुर में फिर खुलकर बरसे बादल: स्कूल जाते बच्चे भीगे, सड़कें बनीं तालाब — किसानों की बढ़ी चिंता
Tuesday, Oct 28, 2025-02:18 PM (IST)
डूंगरपुर। सावन के बाद एक बार फिर आसमान खुलकर बरस पड़ा है। सोमवार सुबह से शाम तक लगातार हुई बारिश ने मौसम को ठंडा जरूर किया, लेकिन परेशानियां भी खूब बढ़ा दीं।
दीपावली की छुट्टियों के बाद जब स्कूल फिर से खुले, तो बच्चों को छाते लेकर स्कूल जाना पड़ा। कई जगह बच्चे बारिश में भीगते हुए ही स्कूल पहुंचे। शहर की सड़कों पर जगह-जगह घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ा।
मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ राधेश्याम शर्मा के अनुसार — “अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के असर से यह बदलाव हुआ है। अगले दो दिन तक हल्की से भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।”
सोमवार को दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडक घुलने लगी है और हल्की सर्दी का असर महसूस होने लगा है।
किसानों और सब्जी विक्रेताओं की बढ़ी चिंता:
लगातार बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें भीग गई हैं। किसानों का कहना है कि यह बारिश राहत से ज्यादा नुकसानदायक साबित हो रही है।
सब्जी विक्रेताओं ने भी चिंता जताई कि “ऐसी नमी में सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं, जिससे नुकसान बढ़ता है।”
बारिश का असर सड़कों पर:
पूंजपुर और आसपुर इलाकों में बारिश ने तबाही का नज़ारा दिखाया।
बांसवाड़ा–उदयपुर स्टेट हाइवे पर गोल गांव के पास सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। तीन बाइक सवार और दो टेम्पो पानी में पलट गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल निकासी का काम शुरू करवाया।
लेकिन इस बारिश ने एक बार फिर विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी — जहां थोड़ी बारिश हुई, वहां सड़कें तालाब में बदल गईं।
