उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Tuesday, Aug 19, 2025-08:23 PM (IST)

जयपुर, 19 अगस्त। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने निवास पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों ने उनसे पेयजल, बिजली, राजस्व और अन्य व्यक्तिगत व सार्वजनिक मुद्दों से जुड़ी शिकायतें रखीं।

जनसुनवाई के दौरान दिया कुमारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कुछ मामलों में उन्होंने तत्काल समाधान के आदेश दिए, जबकि जटिल प्रकरणों को विभागीय स्तर पर भेजकर तय समयसीमा में निपटाने का निर्देश दिया।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया, “हर शिकायत पर ठोस कदम उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि जनता को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।”

उल्लेखनीय है कि दिया कुमारी हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को जनसुनवाई करती हैं, जिससे आमजन को सीधे उनसे संवाद करने का अवसर मिलता है। यह प्रक्रिया सरकार और जनता के बीच सीधा पुल स्थापित करती है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News