भीलवाड़ा कलेक्टर की संवेदनशीलता देख भावुक हुआ पीड़ित बुजुर्ग, पांव पकड़कर रो पड़ा

Saturday, Aug 02, 2025-10:31 AM (IST)

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु की जनसेवा भावना एक बार फिर सामने आई जब एक पीड़ित बुजुर्ग उनकी संवेदनशीलता देखकर भावुक होकर रो पढ़ और उनके पांव पकड़ लिए। यह मार्मिक दृश्य तब सामने आया जब पारोली थाना क्षेत्र से आए पीड़ित गणेश आचार्य तीन दिन से पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए भटक रह था लेकिन उसे गार-यार गुमराह किया जा रहा था। थक हारकर जब पीड़ित परिवार जला कलेक्टर के पस पहुँचा, ते कलेक्टर साहब ने बिना देरी किए तत्काल एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव को फोन कर मामले की गंभीरता से सुनवाई करने के निर्देश दिए। 

 जिला कलेक्टर की जनसेवा की ऐसी भावना देख भावुक बुजुर्ग पांव पकड़कर रो पड़ा जिस पर संधु ने कहा आप ऐसा ना करें और कभी भी मेरे पास आ सकते है कोई नहीं सुनता तो में सुनूंगा। जिला कलेक्टर ने बुजुर्ग को कहा कि जब तक आपकी बात नहीं सुनी जाती है तक आप मेरे पास आ सकते है यह सुन बुजुर्ग भावुक होकर पांव पकड़े लगे जिसपर उन्होंने कहा ऐसा नहीं करना है। आप कभी भी मेरे पास आ सकते है। 

यह था मामला 

 पारोली थाना क्षेत्र के ग्राम रोपा से गणेश आचार्य के नोहरे से ट्रैक्टर चोरी हो गया उसके बाद अगले दिन पारोली थाने में मुकदमादर्ज करने पहुंचे उसके बाद शक्करगढ़ थाने में बंद एक मुलजिम भोलू पिता श्रवण रैगर रोपा निवासी जो खजुरी ग्राम से ट्रैक्टर चुराने के आरोप में बंद था । उसने पुलिस पूछताछ में ट्रैक्टर चुराना कबूल किया जिसकी जानकारी तत्कालीन अमरगढ़ चौकी प्रभारी जीतराम प्रजापत ने बताया कि इसने यह स्वीकारा किया है कि इसने ट्रैक्टर चुराया है इसके दो अन्य साथियों को पकड़ना है। इसके बाद एक दिन भोलू रैगर जमानत मिले के बाद मेरे घर पहुंचा और मेरी पत्नी से झगड़ा करने लगा और थाने में जाकर थाना प्रभारी से मिलीभगत कर एससी एसटी का झूठ मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद आज तक ना तो मेरा ट्रैक्टर बरामद नहीं हुआ चोरी का आरोपी भी खुलेआम घूम रहा है। में और मेरा परिवार आज तक दर दर की ठोकरें खा रहे है और मेरा ट्रैक्टर चोरी करने का आरोपी उल्टा मुझसे ही मुकदमा उठाने के लिए 2 लाख की मांग कर रहा है। 

 गणेश आचार्य ने संवाददाता को बताया कि आज हमें जिला कलेक्टर साब ने हमारी बात सुनी और कहा कि जब तक आप को न्याय नहीं मिलता कोई नहीं सुनता तो मेरे पास वापस आकर मिलना है और जो भी कार्यवाही नहीं करता मुझे बताना कभी भी आ सकते हो में हर वक्त तुम्हे सुनूंगा ओर मदद करूंगा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News