सीएम भजनलाल का दिल्ली का तीसरा दौरा, विजन-2047 के साथ अंता चुनाव और कई मुद्दों पर हुई चर्चा !

Monday, Oct 27, 2025-09:14 PM (IST)

अंता चुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा कई संभावनाओं को जन्म दे रहा है। सोमवार को नई दिल्ली में सीएम शर्मा की पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और विकसित राजस्थान-2047 विज़न डॉक्यूमेंट के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह विज़न डॉक्यूमेंट युवा, महिला, गरीब और किसान को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, जो विकसित भारत-2047 की आकांक्षाओं के अनुरूप राजस्थान को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजस्थान तेज़ी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राजस्थान आने वाले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News