भीलवाड़ा पुलिस के निशाने पर काली फिल्म लगे वाहन, 11 चौपहिया वाहन किए जब्त
Friday, Jul 18, 2025-02:28 PM (IST)

भीलवाड़ा, 18 जुलाई 2025 । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा एकत्रित होकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस थाना पुर ने बिना नंबरी, बिना पैटर्न की नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगे 11 चौपहिया वाहन और 10 दुपहिया वाहनों को जब्त किया।
ये थी कार्रवाई की वजह
थाना माण्डल का हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी जिपिया खेड़ी थाना माण्डल द्वारा असामाजिक तत्वों की भीड़ को इकट्ठा कर कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया गया।
कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुष्पा कासोटिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुर ने मय जाप्ता के मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अधिकारियों को अवगत करवाया ।
बिना स्वीकृति के किए गए आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आए हुए वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगी होने और नंबर प्लेट निर्धारित पैटर्न में नहीं होने से पुलिस थाना पुर द्वारा 11 चौपहिया वाहन और 10 दुपहिया वाहनों को जप्त किया गया।
ये थी अधिकारियों की भूमिका
धर्मेंद्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा ने सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया। पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाड़ा और रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा ने निर्देशन दिया। श्याम सुंदर विश्नोई उपाधीक्षक वृत्त सदर और मेघा गोयल उपाधीक्षक माण्डल ने सुपरविजन किया।