मोदी के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बड़ा सवाल- आखिर कौन रच रहा है मोदी के खिलाफ साजिश ?

Monday, Sep 30, 2024-02:13 PM (IST)

  • पूर्व सीएम गहलोत पर किरोड़ी मीणा का आरोप
  • किरोड़ी बोले- 'मुस्लिमों को भड़का रहे गहलोत'

 

यपुर, 30 सितंबर 2024 । राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि गहलोत सहित कांग्रेस नेता मुस्लिमों को भड़का  रहे हैं । उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति किसी की निजी संपत्ति नहीं है, उन्होंने कानून में परिवर्तन करने की सिफारिश की है । किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो बिल संसद में आने वाला है, उससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सलमान खुर्शीद समेत कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिमों को भड़का रहे हैं । केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है । 

मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाई कॉलोनी- किरोड़ी मीणा 
उन्होंने कहा कि कई प्रभावशाली लोगों ने वक्फ बोर्ड की जमीन को बेच दिया है । आदिवासियों की जमीन को वक्फ की जमीन बताकर बेच डाला । वहीं मीणा ने कहा कि आमेर और किशनपुरा में 900 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्जा कर समुदाय विशेष को वहां पर बसा दिया है । मंदिर की जमीन पर अवैध कॉलोनी बसा दी गई है । किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मंदिर की ज़मीन पर कब्जा कर अवैध रूप से कॉलोनी बसा दी गई है । इस क्षेत्र में चालीस मस्जिद और बीस बूचड़ खाने बनाए गए हैं । 

विदेशी ताकतों से ट्रस्ट के नाम पर लिया जा रहा धन- किरोड़ी मीणा
किरोड़ी लाल मीणा ने दो वीडियो मीडिया के सामने रखा है, जिसमें बताया कि मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर समुदाय विशेष को फायदा पहुंचाया जा रहा है । विदेशी ताकतों से ट्रस्ट के नाम पर धन लिया जा रहा है और ना ही वक्फ बोर्ड का कोई रजिस्ट्रेशन करवाया है । मीणा ने कहा फजल उर रहीम देश के मुसलमानों को भड़का रहा है। मैं इसकी पूरी जानकारी पीएमओ और प्रधानमंत्री को दूंगा। यह पूरा मामला  ED में जाने लायक है। मैं सीएम से निवेदन करूंगा SOG इसकी जांच करें । 

किरोड़ी ने इस्तीफा मंजूर करने का सीएम से किया निवदेन 
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुंबई और गुजरात में आदिवासियों की जमीन को बेचा जा रहा है । किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफे को लेकर कहा कि मेरा इस्तीफा बरकरार है । मेरा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस्तीफा मंजूर करें । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News